मंडला कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों के माल सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार
मंडला पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मण्डला में असामाजिक तत्वों, चोरों, गुण्डों के विरुद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा व् ए.व्ही. सिंह एस.डी.ओ.पी. मण्डला के निर्देशन में थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मण्डला शहर में रात के समय सूने घरों मै चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया । दौनो चोरों के कब्जे से थाना कोतवाली क्षेत्र मै सूने घरों से चोरी किया गया माल लेपटाप, एल.ई.डी.टी.व्ही, घरेलू इलेक्टोनिक उपकरण सहित, ज्वेलरी एवं 1, 2, 5 रूपये के सिक्के जप्त किय है । आरोपी  अफरोज उर्फ छोटू पिता कल्लू खान उम्र-27 वर्ष,निवासी पंजाब बैंक के सामने, स्वामी सीताराम वार्ड मण्डला एवं उस्मान पिता गुलाब खान, जाति मुसलामन उम्र-22 वर्ष  नि. आर.टी.ओ0 आॅफिस के पास, ज्वाला जी वार्ड थाना महाराजपुर जिला मण्डला को गिरफ्तार किया गया । अन्य मामलो में पूछताछ करने हेतु आरोपियों को रिमाड पर लिया गया है जिनसे अन्य चोरियों की पतारसी हौने एवं उनसे और भी मशरूका बरामद होने की संभावना है । गिरफ्तार किये गये दौनो आरोपी पूर्व मै भी चोरी के कई मामलों में थाना कोतवाली मैं गिरफ्तार किये गये हैं। इस कार्य में निरी0 सियाराम सिंह गुर्जर, उ.नि. मनीष लोधा, उ.नि.लाकेश भदेारिया,  उ.नि. अवधेश तोमर, उ.नि. रामबाबू शर्मा, स.उ.नि. लक्ष्मीचंद बिसेन, स.उ.नि. दीपक बैरागी, आर. विवेक, आर. रज्जन, आर जफर, आर संतराम,आर देवेन्द्र, आर. रतन करचाम, आर. अंशु म.आर. सुशीला की सराहनीय भूमिका रही ।
बरामद संपत्ति का विवरण-
मंगल सुत्र सोने का 2 नग
मंगल सुत्र का पेंडल सोने का 1 नग
कान के टाप्स सोने के  02 नग
चांदी के पट्टे (पैर में पहनने के )
चाँदी की पायल 03 जोड़ी 
लैपटॉप
LED टीवी
लाल रंग का ट्राली बेग 01 नग
मिक्सी
सिलाई मशीन
इलेक्ट्रॉनिक प्रेस
पेन ड्राईव
297 रूपये मूल्य के सिक्के
घटना में प्रयुक्त एक लोहे की राड
कुल बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये