अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – मध्य प्रदेश में सर्दी सितम ढा रहा है, प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन में इन दिनों तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पचमढ़ी में ठंड का आलम ये है कि शाम होते ही लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है । पर्यटकों को भी ठंड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पचमढ़ी में रात के तापमान में आ रही गिरावट को देखते हुए छावनी परिषद ने जगह जगह सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलवाना शुरू कर दिया है । छावनी परिषद ने शहर के बस स्टेण्ड , बल्लभ गंज व् मुख्य चौराहों पर पर्यटकों स्थानीय नागरिको के लिए अलाव जलवाये है ।