टी जैन रायपुर ब्यूरो – रायपुर छत्तीसगढ़ में मंगलवार को नौ मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई । इससे पहले 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी शपथ ली थी । इसके साथ ही अब कैबिनेट में कुल 12 मंत्री हो गए हैं ।
ये 9 विधायक बने मंत्री
राजधानी के पुलिस परेड मैदान पर 9 मंत्रियों ने शपथ ली । राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई । मंत्रि के रुप में सबसे पहले शपथ लेने वालों में रविन्द्र चौबे हैं । उनके बारे में मुख्यमंत्री सोमवार को संकेत दे चुके हैं। वे पूर्व मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। ब्राह्मण वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं । इसके अलावा महिला वर्ग से अनिला भेड़िया को मंत्री बनाया गया है । वे दूसरी बार विधायक चुनीं गई है। वे महिला और आदिवासी वर्ग की शर्त पूरी करती हैं । प्रेमसाय सिंह टेकाम सरगुजा का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूर्व में मंत्री रहे । मो. अकबर भी मंत्री बनाए गए हैं । वे जोगी सरकार में मंत्री रहे। एकमात्र अल्पसंख्यक नेता । सर्वाधिक वोटों से जीत का रिकॉर्ड उनके नाम है ।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया ने मंत्री पद की शपथ ली। सतनामी समाज के नेता हैं । इस बार सीट बदलकर आरंग से जीते है । झीरम में मारे गए स्व नंदकुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल का मंत्री बनाया गया है । वे दूसरी बार के विधायक हैं और उन्होंने कलेक्टरी छोड़कर नेतागिरी करने आए ओपी चौधरी को हराया है । कवासी लखमा को बस्तर से आदिवासी प्रतिनिधित्व देने के लिए मंत्री बनाया गया है । सतनामी समाज के रुद्र गुरु और कोरबा के विधायक जयसिंह अग्रवाल ने भी शपथ ली ।