टी जैन रायपुर ब्यूरो  – रायपुर वायुसेना ने पहली बार बायो जेट फ्यूल (जैव ईंधन) से मालवाहक विमान उड़ाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया है । सोमवार को यह कारनामा बेंगलुरू में किया गया और इसमें एएन-32 विमान को उड़ाया गया । बायोफ्यूल से विमान की उड़ान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, डायरेक्टर जनरल एयरोनॉटिकल क्वालिटी और सीएसआइआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम के सहयोग से हुई । इससे पहले 27 जुलाई को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बायो जेट फ्यूल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही थी । पहले वायुसेना ने जमीन पर खड़े विमान के इंजन को बायो फ्यूल मिले ईंधन से कई घंटे चलाया । यह बायो फ्यूल जैट्रोफा ऑयल से मिलाकर तैयार किया गया । यह ऑयल छत्तीसगढ़ बायो डीजल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने तैयार किया, जिसका शोधन सीएसआइआर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम ने किया ।