रायपुर छत्तीसगढ़ की रमन सरकार को जनता ने अलबिदा कहते हुए अपना जनादेश कांग्रेस को दिया , छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्छ भूपेश बघेल की मेहनत से जनता ने कांग्रेस को बहुमत से जिताकर जनता से किये वादे पुरे करने की जबाबदारी सौंपी ….
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिछले 15 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी को करारी शिकस्त दी है। कांग्रेस यहां कुल 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उधर बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई है। सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही रमन ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए उम्मीद जताई है कि कांग्रेस अपने वादे को पूरा करेगी कांग्रेस यहां मिली बड़ी जीत के जीत के पीछे टीम जोगी का भी हाथ है। पहली बार बीएसपी और सीपीआई के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करके अजीत जोगी की पार्टी ने चुनावों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि, उनके किंगमेकर बनने का सपना कांग्रेस की लहर के साथ बह गया। अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बीएसपी ने मिलकर यहां 7 सीटें जीती हैं लेकिन चुनाव परिणाम से पहले जैसी चर्चा थी कि यह गठबंधन कांग्रेस के वोट शेयर कम कर सकता है , इससे उलट इसने बीजेपी को चोट पहुंचाई ।