टी जैन रायपुर ब्यूरो – रायपुर छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल के गठन की हर किसी को इंतजार है । सीएम भूपेश दिल्ली में हैं । जहां पर राहुल गांधी के साथ चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं में से 10 मंत्रियों को जगह मिलने वाली है । कैबिनेट के गठन को लेकर कई तरह से कयास लगाए जा रहे हैं । सरकार के 10 मंत्रियों के नामों पर आज-कल में मुहर लग जाएगी। संभागवार नेताओं की सूची मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास है। वरिष्ठ विधायकों में सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे और मोहम्मद अकबर का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है । लेकिन नामों की घोषणा पार्टी आलाकमान की मुहर लगने के बाद ही तय की जाएगी।मंत्री पद के लिए संभागों के अलावा जातिगत समीकरणों पर फोकस किया जा रहा है। मंत्रिमंडल में एससी, एसटी, आेबीसी आैर सामान्य वर्ग के सदस्यों को बराबर महत्व दिया जाएगा साथ ही एक अल्पसंख्यक और एक महिला को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी ।
राजधानी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ये हो सकते हैं मंत्री …
रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, शिव डहरिया/रुद्र गुरू, उमेश पटेल, लखेश्वर बघेल/ मनोज मंडावी, कवासी लखमा / दीपक बैज, अमरजीत भगत / प्रेमसाय सिंह टेकाम, अनिला भड़िया ।