टी जैन रायपुर ब्यूरो – छग के तीसरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते के तत्काल बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहली केबिनेेट की बैठक लेकर तीन बड़े फैसले लिए हैं। प्रदेश के 16 हजार 65 लाख किसानों का 6100 करोड़ रूपए का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है, वहीं 2500 रूपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी तथा झीरम मामलें की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार रात पत्रकारवार्ता में बताया कि सहकारी बैंकों में 16.65 लाख के किसानों के 6100 करोड़ से ज्यादा की ऋ ण माफ होगी वहीं अन्य मदों में बैंकों से लिए ऋण का भी परीक्षण किया जाएगा, उसे भी माफ किया जाएगा ।
साथ ही किसानों का समर्थन मूल्य भी अब 2500 रुपये प्रति क्विटंल मिलेगा। अभी 1750 रुपये किसानों को समर्थन मिला करता था, अब किसानों को प्रोत्साहन राशि मिलाकर 2500 रुपये प्रति क्विटंल के हिसाब धान की खरीदी की जाएगी ।