टी जैन रायपुर ब्यूरो – राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। AICC प्रवक्ता अजय माकन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहीं भी ये नहीं कहा है कि घोटाला नहीं हुआ है । सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सिर्फ़ अपनी सीमाएं बतायी है। अजय माकन ने आरोप लगाया है कि हिंदुस्तान ऐरनोटिकल से लेकर रिलायंस कंपनी को देना करप्शन नहीं तो और क्या है । राफेल मुद्दे पर 7 अलग अलग बिंदुओं पर घोटाले के आरोप लगाए । इस घोटाला को देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है । केंद्र सरकार की दलील पर तंज कसते हुए माकन ने कहा कि ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सस्ते में प्लेन खरीदा । अगर ऐसा है तो फिर 36 प्लेन ही क्यों नहीं खरीदे गये । उन्होंने चौकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि इस सौदे के एवज में बैंक गारंटी भी नहीं ली गयी । जबकि किसी भी सौदे में बैंक गारंटी लेना जरूरी है । इस मामले पर ऑब्जेक्शन भी डिफेंस मिनिस्ट्री ने लगाया था । लेकिन केंद्र सरकार ने इसका जवाब नहीं दिया । माकन ने इस मामले में एक बार फिर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी यानी JPC गठन की मांग की ।