टी जैन रायपुर ब्यूरो – रायपुर पेयजल की समस्या से जूझ रहे जनता की परेशानियों को देखते हुए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय सुबह से ही फिल्टर प्लांट में ड़टे रहे । विकास उपाध्याय ने नगर निगम के कर्मचारियों को जल्द से जल्द पंपों को ठीक करने के निर्देश दिए । बता दें कि गुरुवार को निगम के 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट के मोटर हाउस में पानी घुसने के कारण 17 पानी टंकियों में पानी सप्लाई आज शाम बंद रहेगी । पंपों को हाई वोल्टेज हीटर से सुखाया जा रहा है । कल सुबह ही शहरवासियों को पानी मिल पाएगा। जानकारी मिलते ही महापौर प्रमोद दुबे सहित पूरा नगर निगम अमला मौके पर जायजा लेने पहुंचे । बताया जा रहा है कि पानी भरने का कारण लापरवाही बताई जा रही है । निगम आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर पंचनामा करवाया जा रहा है । बंसल ने कहा जो भी ड्यूटी पर तैयनात थे उन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । आज शाम चंगोराभाठा, भाठागांव, डीडी नगर, नया इदगाह भाठा,सलोना, कोटा, टाटीबंध, कबीरनगर, गोगांव, जरवाय, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंतिबिहार, सड्डू, दलदल सिवनी की 150 एमएलडी प्लांट में आई खराबी के कारण पानी सप्लाई प्रभावित रही ।