rajdhani news Chhattisgarh / रायपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के सामने चुनाव के दौरान धरना देना कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल को महंगा पड़ गया है..भूपेश बघेल पर आचार संहिता के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.. मामले में निर्वाचन आयोग से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद गोल बाजार थाना में भूपेश बघेल के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है..ए़डिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय में भीड़ लेकर पहुंचने की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोल बाजार थाना में अपराध क्रमांक 245/18 धारा 188 भादवि, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है…