rajdhani news raipur / रायपुर छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से बैक फूट पर रही प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस बार सरकार बनाने को लेकर काफी गंभीर है।मतदान हो चुका है लेकिन कांग्रेस की गंभीरता इसी से पता चलती है कि शुक्रवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आला नेताओं की पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित चुनाव अभियान से जुड़े सभी नेताओं से मतदान के बाद का फीडबैक लिया गया है। राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मतगणना के दौरान पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं आला नेताओं ने राहुल गांधी को पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा भी किया, और 90 विधानसभा सीटवार आंकड़ें भी प्रस्तुत किये हैं । नेताओं का कहना है कि चुनाव के दौरान टीम भावना के साथ काम करने के लिए प्रसन्नता जाहिर की । छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी को हमने सभी 90 सीटों की जानकारी दी है. उन्हें 28 नवंबर को रायपुर में लिए गए जिला अध्यक्ष और प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक में मिले फीडबैक को प्रस्तुत किया है । इस पर राहुल गांधी ने मतगणना के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भीतरघातियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।