rajdhani news – raipur – राजस्थान की तर्ज पर सीएम और डिप्टी सीएम फार्मूले पर बन सकती है बात
रायपुर। कांग्रेस ने भले ही छत्तीसगढ़ में शानदार बहुमत हासिल कर लिया हो पर चार दिग्गज नेताओं में से किसी एक को सीएम चुनना आसान काम नहीं है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया गया है। ये तय है कि भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू में से ही कोई एक छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री होगा। करीब ढ़ाई बजे एक बार फिर भूपेश, सिंहदेव, महंत और ताम्रध्वज को राहुल गांधी ने बुलाया था । सभी दावेदार राहुल गांधी के बंगले पहुंच कर मीटिंग शामिल हुए। माना जा रहा है कि अब राहुल गांधी ने अपना फैसला इन सभी दावेदारों को सुना दिया है । जाहिर है अपने सामने इन चारों को बुलाकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला बताने के पीछे उद्देश्य यही है कि अगर इनमें कोई नाराजगी हो तो उसे उसी मौके पर दूर कर लिया जाये। हालांकि चर्चा ये भी हो रही है कि कहीं राजस्थान के फार्मूले पर ही छत्तीसगढ़ में सीएम और डिप्टी सीएम तो तय नहीं किया जायेगा। हालांकि ये सिर्फ कयास है। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एन पुनिया दिल्लीमें मीडिया से बात करते हुए बताया की कल रायपुर में 12 बजे विधायक दल की बैठक में नाम का एलान कर दिया जाएगा । 17 तारीख को रायपुर के साइंस कालेज ग्राउंड में शपथ ग्रहण होगा ।