टी जैन रायपुर ब्यूरो – छत्तीसगढ़ NSUI अध्यक्ष का बयान,छत्तीसगढ़ में नहीं होने देंगे ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज…जानिए फिल्म पर क्या है विवाद …
रायपुर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ का ट्रेलर रिलीज होते ही ये विवादों में घिर गई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कांग्रेस इस फिल्म को लेकर आक्रामक होती जा रही है।
छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा है किसी भी कीमत पर हम इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में रिलीज नहीं होने देंगे । आकाश ने कहा, हम इस फिल्म के खिलाफ हैं, जो बातें इस फिल्म में दिखायी गयी है, वो आपत्तिजनक है, हम इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हैं, हम किसी भी कीमत पर फिल्म को छत्तीसगढ़ में रिलीज होने नहीं देंगे।
जानिए फिल्म पर क्या है विवाद
पता हो कि डॉक्टर मनमोहन सिंह यूपीए 1 और 2 में प्रधानमंत्री रहे थे। उन्होंने साल 2004 से लेकर 2014 तक देश की कमान संभाली थी। इस दौरान कई विपक्षी पार्टियों ने उन्हें रिमोट कंट्रोल वाला प्रधानमंंत्री भी बताया था। मनमोहन सिंह पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने मुताबिक काम करने के आरोप लगे थे। ऐसे में विपक्षी पार्टियां इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है। खबरों की मानें तो जिस समय संजय बारू ने यह किताब रिलीज की थी उस समय भी उन्हें और उनकी किताब को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। विपक्षी पार्टियों ने इस किताब को काफी तूल दिया था।

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि इसमें सोनिया गांधी की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है, जो कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आ रहा है। वहीं विपक्षी पार्टियों को आने वाले लोक सभा चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा हाथ लग सकता है।