टी जैन रायपुर ब्यूरो – रायपुर छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल विभागों के बंटबारे को लेकर काफी व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर लेटर पेड पर लगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की फोटो को लेकर चल रही गहमा गहमी अब खत्म हो गई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि लेटर पेड पर पं. उपाध्याय जी की फोटो इसलिए लगाई गई थी कि क्योंकि शताब्दी वर्ष मना रहे थे । अब जबकि एक वर्ष पूरा हो गया है इसलिए पेड से फोटो हटाने का निर्णय लिया गया है । आज से लेटर पेड से पं. उपाध्याय जी की फोटो हटा दी जाएगी । वहीं भाजपा के सच्चिदानंद उपासने कहा कि अगर प्रदेश सरकार पं. दीनदयाल जी की फोटो हटाती है तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी ।