टी जैन रायपुर ब्यूरो – रायपुर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकराए फेथई तूफान का असर दूसरे दिन मंगलवार को भी राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई दिया । सुबह के समय प्रदेश के कुछ इलाकों में धूप खिली तो लोगों को थोड़ी राहत मिली । फिर दाेपहर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली और बादल छाए रहे । वहीं कई स्थानों पर धूप की यह आंख मिचौली चलती रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है । पिछले 24 घंटे के दौरान कोंडागांव, दंतेवाड़ा में 40 मिमी बारिश हुई. फरसगांव, कुआकोंडा, बीजापुर में 30, जगदलपुर, कटेकल्याण, मगरलोड में 20, तथा कई जगहों पर 10 मिमी तक बारिश हुई. जगदलपुर में 20.7 मिमी बारिश हुई. रायपुर में सुबह से शाम तक 28.4 मिमी (करीब 3 सेमी) बारिश हुई । फेथई तूफान आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा तट से टकराया है इसके बाद उत्तर-पूर्व आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ गया है ।