टी जैन ब्यूरो रायपुर – रायपुर छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व मंत्रियों और विधायकों को आवंटित सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं कई मंत्री कई पूर्व मंत्रियों के पूर्व पदाधिकारियों ने सरकारी आवास खाली कर दिया है इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व सीएम रमन सिंह को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर वाला बंगला मिल सकता है पुलिस सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग ने पूर्व सीएम रमन सिंह के लिए बंगला अलॉटमेंट पर मुहर लगा दिया है ।ये बंगला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पड़ोस में है। लिहाजा अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पड़ोसी होंगे । हालांकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक किसी पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी बंगला नहीं मिल सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह चूंकि विधायक भी है साथ ही नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के 15 सालों तक मुख्यमंत्री रहे हैं,इस लिहाजा केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें NSG की सुविधा मिली हुई है। सिक्युरिटी स्टाफ की संख्या 100 से ज्यादा उनके साथ होती है, लिहाजा शासन की तरफ से रमन सिंह को ये बंगला उपलब्ध कराया जा सकता है ।