विजय श्रीवास्तव दमोह सागर ब्यूरो – फ़िल्म वेवफा सनम की बेहद हिट गजल “इश्क में हम क्या बताए ,किसकदर चोट खाये हुए है…” से चर्चित हुए थे

सागर के जाने माने शायर और गीतकार अखलाक सागरी का आज इंतकाल हो गया , वे लंबे समय से बीमार थे । सागर के शुक्रवारी वार्ड स्थित निवास पर आज उनका निधन हुआ । अखलाक सागरी का 30 जनवरी 1930 में जन्म हुआ था । पिछले 70 सालों से हिंदी उर्दू साहित्य में योगदान रहा है । आकाशवाणी और दूएदर्शन पर अक्सर उनकी गजल आती रहती है ।

फ़िल्म वेवफा सनम के हिट गाने इश्क में हम क्या बताए ,किस कदर चोट खाये हुए है.. से काफी चर्चा मिली थी उन्होंने वेवफा सनम के अलावा आजा मेरी जान , अफसाना और ये इश्क है आदि में गाने लिखे है । अखलाक सागरी की शायरियो को कई फिल्मों में गाने के रूप में भी पेश किया गया,पंकज उधास,पीनाज मसानी,सोनू निगम जैसे गायकों ने अखलाक की गजलों को आवाज दी है,अखलाक सागरी की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से से भी जा सकता है कि साल 1993 में फ़िल्म निर्माता गुलशन कुमार ने अपनी फ़िलम वेवफा सनम में अखलाक सागरी की इजाजत लिए बैगर उनकी नज्म को फ़िल्म में गाने के रूप में शामिल कर लिया था,इस बात से अखलाक नाराज भी हुए और अदालत से फ़िल्म पर स्टे लगबा दिया,उस समय स्व गुलशन कुमार खुद सागर आये और अखलाक सागरी से समझौता किया था फिर फ़िल्म में गीतकार के रूप में सागरी का नाम शामिल हुआ,अखलाक सागरी के निधन की खबर सुनकर कला और साहित्य से जुड़े लोग गमगीन हो गए और बड़ी संख्या में अखलाक सागरी के शनिचरी स्थित घर पहुंच कर सागर के इस महान शायर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की ।