आलोक सिंह नरसिंहपुर …. जिले में जिला पंचायत सीईओ के पद पर आए और कई चले गए पर किसी ने जमीनी हकीकत नहीं जानी । नरसिंहपुर जिले में 4 अक्टूबर 2017 को विदिशा जिले से आए आरपी अहिरवार ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद संभाला है तब से लेकर अब तक जिले की ग्राम पंचायतें विकास की ओर अग्रसर हो चली है इससे पहले की बात करें तो ग्राम पंचायत भवनों में ताले और सरपंच सचिव अपनी मन मर्जी से चलते थे , शासकीय योजनाएं ठंडे बस्ते में पड़ी रहती थी मगर जब से आर पी साहब आये है और जिला पंचायत सीईओ का कार्य संभाला है तब से लेकर अब तक जिले की पंचायतों की दशा और दिशा बदल गई है। सरपंच सचिव और उनके अधीनस्थ कर्मचारी मन लगाकर काम करने लगे हैं। ग्राम पंचायत के लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने लगा जिले के ऊर्जावान अधिकारी है । साहब रविवार को भी ग्राम पंचायतों के दौरे पर निकलते हैं इनका मानना है कि इंसान को बगैर छुट्टी मनाएं कार्य करते रहना चाहिए । जिला पंचायत सी ई ओ साहब की नजर में गरीबो को योजनाओ का लाभ देना उनकी समस्याएं हल करना हर कर्मचारी की पहली प्राथमिकता है सी ई ओ साहब छुट्टी के दिन भी जिले की ग्राम पंचायतो के दौरे करने निकल पड़ते है जिसके चलते विभागीय कर्मचारी साहब से खासे नाराज रहते है । सी ई ओ साहब ने साफ तोर पर सचिवों को कड़े शब्दों में समझा रखा है की अगर कोई गरीब ग्रामीण मेरे पास शिकायत लेकर आये तो कार्यवाही करूंगा इस डर से सचिव ईमानदारी से काम करने लगे है । जिला पंचायत सीईओ की मेहनत और लगन से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले का नाम आज प्रदेश की टॉप फाइव सूची में दर्ज है ।