भरत यादव छतरपुर … जिला दण्डाधिकारी रमेश भंडारी ने 42 आरोपियों का किया जिला बदर, एक साल तक की अवधि तक रहेगा निष्कासन ।
छतरपुर विधानसभा आम चुनाव 2018 शांतिपूर्वक ओर निष्पक्ष तरीके से करवाए जाने के लिए छतरपुर जिले में चौबंद व्यवस्था की जा रही है। इस अनुक्रम में जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश भण्डारी ने जिले भर के ऐसे बदमाश, निगरानीशुदा अपराधी जो चुनाव में अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं, इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों में गंभीर अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, इन सभी के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है।
42 आरोपी हुए जिला बदर …
जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश भण्डारी ने पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों का गहराई से समग्र रूप से अध्ययन के बाद छतरपुर जिले के 42 आरोपियों का जिला बदर किया है। जिले में सर्वाधिक जिला बदर बक्स्वाहा थाने के अंतर्गत 6 आरोपियों का किया गया है। इसके बाद गुलगंज, छतरपुर और बिजावर के 5-5 (15) आरोपी, बमनौरा में 5, बड़ामलहरा और नौगांव में 3-3 (6), गोयरा, हरपालपुर और अलीपुरा थाने के अंतर्गत 2-2 आरोपी (6), ईशानगर, बंशिया, महाराजपुर, किशनगढ़ और गढ़ीमलहरा थाने के अंतर्गत 1-1 (4) आरोपी जिला बदर हुए हैं।
इन सभी आरोपियों को एक साल तक जिला बदर किया गया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आरोपी आदेश जारी होने के बाद प्रभावशील तिथि से बिना किसी उनके विधिसंगत आदेश बिना जिले की सीमा के अंदर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
सीमावर्ती लगे जिलों की भौगोलिक सीमा से भी रहेंगे निष्कासित
जिला दण्डाधिकारी श्री भण्डारी ने इन सभी 42 आरोपियों को छतरपुर जिले के साथ-साथ सीमावर्ती लगे हुए जिलों की भौगोलिक सीमाओं से भी निष्कासित रहने का उल्लेख तत्संबधी आदेश में किया है।
पेशी पर ही होंगे उपस्थित…
आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की पेशी होने की दशा में ही पेशी दिनांक के एक दिन पहले उपस्थित हो सकेगा। इसकी सूचना संबंधित थाने को देने के साथ ही पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर आरोपी को जिला छोड़ना होगा।