रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद … डोलरिया पत्नि से मामूली विवाद होने पर छह साल पहले अपनी पत्नी व चार बच्चो को छोड़कर घर से चला गया आलोक को छह साल बाद पुलिस अधीछक अरविन्द सक्सेना के निर्देश पर डोलरिया टी आई ने दोनो के बीच सुलह कराकर एक सराहनीय पहल की है । गौरतलब रहे कि पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे व एसडीओपी एस एल सोनिया के कुशल निर्देशन मे डोलरिया थाना प्रभारी महेश टानडेकर और उनकी टीम ने छह साल से बिछड़े पति-पत्नी को आज मिलाकर एक बार उनका उजडा घर पुन बसा दिया है । डोलरिया थाना प्रभारी ने बताया कि आज से करीब छह वर्ष पूर्व डोलरिया के आलोक पिता बदामीलाल दामले उम्र 38 वर्ष तथा उसकी पत्नी मालती उम्र 36 वर्ष का घरेलू विवाद होने के बाद पति अलोक अपनी पत्नी मालती तथा अपने चार बच्चे कु. पूजा, आयुष, पलक, पायल को छोड़ कर घर से चला गया था । उस समय छोटी बेटी पायल की उम्र 03 माह थी । पति के घर छोड़कर चले जानें के बाद बाहर ड्रायवरी करता एवं पत्नी मालती ने मजदूरी कर बच्चों के साथ जीवनयापन कर रही थी इसी दौरान मालती ने अपनी पीड़ा श्रीमानपुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना को बताई, पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी डोलरिया को दोनों पक्षों को सुनने के लिए आदेश दिये जिस पर थाना डोलरिया पुलिस द्वारा बैठाया गया, दोनों पक्षों सुनकर समझने पर पति पत्नी छःसाल बाद पुनः एक साथ किया । पति के घर छोड़कर चले जानें के बाद पत्नी मालती ने अपनी जवाबदारी का निर्वहन कर बड़ी बेटी पूजा का रिश्ता आने पर मालती ने बेटी पूजा की सगाई कर दी, यह बात पति को पता चलने पर आश्चर्यचकित हो गया कि उसकी बेटी इतनी बड़ी हो गई है ? छोटी लड़की को देख पूछा यह लड़की कौन है पत्नी मालती ने बताई यह आपकी छोटी बेटी पायल है फिर क्या था पति पत्नी दोनों फूट फूट कर रोने लगे और फिर पति-पत्नी ने छः साल बाद एक होने की कसमे स्वयं खाई फिर पति-पत्नी बच्चों ने थाना डोलरिया पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिये, इस टूटे गरीब परिवार को मिलाने में पुनः एक करने मे उप निरीक्षक महेश टाण्डेकर थाना प्रभारी डोलरिया, प्र.आर. विनोद रघुवंशी, आर. तरूण चंदेल, गोरेलाल वर्मा का विशेष योगदान रहा है।