पचमढ़ी के भोले को नहीं बाँध सकते इस बार राखी
अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – हर साल महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को राखी बांधने पचमढ़ी आते हैं , पर इस बार श्रद्धालुओं की आस्था पर कोरोना ने पानी फेर दिया है …
पचमढ़ी के महादेव में विराजे भगवान भोलेनाथ को हर साल महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से भक्त रक्छा बंधन के समय राखी अर्पित करने आते हैं इस बार भोलेनाथ को राखी बांधने पर पाबंदी लगा दी गई है। कोविड 19 कोरोना के संक्रमण के मामले देश भर में तेजी से बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश के आलावा महाराष्ट्र भी इससे अछूता नहीं रहा। महादेव मेला समिति ने पहले कोरोना की वजह से पचमढ़ी में लगने वाला नागद्वारी मेला पर प्रतिबंध लगाया था अब एक बार फिर सुरक्छा को देखते हुए राखी पर भगवान भोले को राखी बांधने आने वाले भक्तों पर प्रतिबंध लगा दिया है। महादेव मेला समिति अध्यक्छ अपर कलेक्टर ने एक अगस्त से तीन अगस्त तक पचमढ़ी के महादेव में भोलेनाथ को राखी चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश के बाद नागपुर के भक्त राम कुमार राखी दिनेश बसंत मनोज प्रिया काफी दुखी हैं। भक्तो का कहना है कोरोना की वजह से इस बार हम हमारे भोले को राखी नहीं चढ़ा पाएंगे।