रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – मप्र में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । प्रदेश की राजधानी से लगे जिले में बलात्कार से पीड़ित एक नाबालिक ने आत्म हत्या कर ली …
होशंगाबाद में बलात्कार पीडि़ता एक नाबालिग ने आज शाम फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली । महिमानगर एसपीएम रोड का मामला बताया जा रहा है । ग्वालटोली की एक नाबालिग को पूर्व अपहरण कर अपने महिमा नगर स्थित घर की छत पर ले जाकर दो युवकों ने बलात्कार किया था । जिसकी शिकायत पीड़िता ने कोतवाली थाने में की थी । कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 363, 376 सहित 3 – 4 पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज किया था । कोतवाली पुलिस के अनुसार पीडि़ता को आरोपी महिमा नगर निवासी रोहन एवं पवन ने उसके घर से बीती देर रात में अपह्त किया था । दोनों उसे अपने घर के मकान की छत पर ले गए थे जहां नाबालिग के साथ बलात्कार किया । इसके बाद दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिन्हे सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था । आज देर शाम पीड़िता ने अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।