आशीष रावत….नर्मदापुरम जिले के तेजस्वनी हॉस्पिटल शोभापुर को मापदंडों का पालन नहीं करने पर अस्पताल को बंद करने का नोटिस जारी…..

 

नर्मदापुरम जिले के शोभापुर में संचालित निजी अस्पताल मापदंडों का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी। तेजस्वनी हॉस्पिटल शोभापुर अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर नर्सिंग होम संचालित करने का मामला सामने आया है। शोभापुर तेजस्वनी हॉस्पिटल तय मानकों का पालन न करते हुए मरीजों को भर्ती कर उपचार करते पाए गए हैं। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा इस अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सात दिवस की अवधि में तेजस्वनी हॉस्पिटल शोभापुर में किसी भी नये मरीज को भर्ती न करें एवं भर्ती मरीजों को सुलभ उपचार कर निर्धारित अवधि के बाद भी यदि आवश्यकता है तो आगामी उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय में मरीजों को रेफर करें। यदि सात दिवस के पश्चात हॉस्पिटल संचालित किया जाता है तो सीलिंग की कार्यवाही की जावेगी।