ज्ञानचंद जायसवाल ब्यूरो अनुपपुर – जिले की सड़कों की हालत बारिश के मौसम में बद से बदत्तर हो गई है , हैरत की बात ये है कि इन सड़कों की सुध लेने वाला तक कोई नही , प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जनप्रतिनधियो को इन सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढे दिखाई तक नही देते …
अनुपपुर जिले में इन दिनों सड़को के बुरे हाल है । जिले की अधिकांश सड़को में बड़े बड़े गड्ढे बन गए है जिनसे हादसे होने की संभावना बनी रहती है। पर आज तक इनकी सुध किसी ने नही ली । इन सड़कों में गड्ढे नही तालाब बन गए जिनसे हादसे होने का खतरा हमेशा बना रहता है । ऐसी ही एक जर्जर हो चुकी जिले की तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के किरगी पंचायत से निकलने वाली सड़क रीवा अमरकंटक स्टेट हाइवे है जिस पर जगह जगह गड्ढे होने से बारिश का पानी भर जाता है । इस रास्ते से आम जनता के अलावा प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि भी गुजरते है । पर किसी को ये जर्जर सड़क मार्ग नही दिखता । बारिश के मौसम में जर्जर हो चुके इस मार्ग पर कोई बड़ी घटना हो सकती है ।