रूद्र प्रताप सिंह ब्यूरो होशंगाबाद – इटारसी पुलिस ने किया सर्राफा इटारसी मे हुई लूट का खुलासा , अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपी मय माल के गिरफ्तार
होशंगाबाद इटारसी पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद एम एल छारी के मार्गदर्शन व अति.पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय तथा sdop उमेश द्विवेदी के निर्देशन मे थाना प्रभारी विक्रम रजक ने इटारसी पुलिस टीम के साथ दिनाँक 5/2/19 को सर्राफा इटारसी मे हुई लूट के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके द्वारा लूटा गया माल एवं घटना मे प्रयुक्त दोनो मोटरसाईकिले बरामद करने मे बडी सफलता प्राप्त की है । 5 फरवरी की रात करीब 08:30 बजे सर्राफा बाजार इटारसी मे स्थित महावीर ज्वेलर्स के मालिक महैन्द्र जैन उनकी सराफा दुकान बंद करके अपने मुनीम हेमंत सोनी व कर्मचारी सोनू परते के साथ जेवरो से भरा झोला अपने हाथ मे लेकर पैदल सर्राफा बाजार मे स्थित उनके निवास पर जा रहे थे।तभी एक मोटरसाईकिल पर पीछे से आये दो बदमाशो ने महैन्द्र जैन के हाथ से जेवरो का झोला छीन लिया था और फरार हो गये थे । फरियादी मुनीम हेमंत सोनी निवासी न्यास काॅलोनी इटारसी की रिपोर्ट पर थाना इटारसी मे अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 96/19 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस महानिरीक्षक होशंबाद,उप पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद रेंज व पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद के द्वारा एक से अधिक बार घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था।व माल मुल्जिम की तलाश पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश थाना प्रभारी इटारसी को दिये थे।आरोपियो के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद ने दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था । उप पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद के द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियो पर ईनाम की राशि बढाते हुऐ बीस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । इटारसी पुलिस टीम के द्वारा घटना दिनाँक से निरन्तर अथक परिश्रम करते हुऐ घटना के आरोपियो की तलाश तकनीकी व गैर तकनीकी माध्यामो से की गई थी ।थाना प्रभारी इटारसी विक्रम रजक ने पुलिस टीम को अलग-अलग भागो मे विभक्त कर होशंगाबाद,बैतूल,रायसेन,खण्डवा,भोपाल,बालाघाट,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ,ओड़िसा,मे माल मुल्जिम की तलाश के लिये भेजा । मुखबिर तंत्र को लगातार विकसित कर प्राप्त सूचानाओ से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर समय-समय पर उनसे आवश्यक निद्रेश प्राप्त किये गये।उक्त घटना के बाद इटारसी पुलिस ने आरोपियो के सी.सी.टी.व्ही फुटेज विभिन्न स्थानो से घटना के तीन दिनो के अंदर एकत्र कर लिये गये थे । किन्तु उनके नाम व पते की जानकारी प्राप्त नही हो रही थी । आरोपियो के उक्त फुटेज सोशल मीड़िया मे संचालित पुलिस के राष्टीय ग्रुपो मे प्रसारित किये गये थे।इसी कही मे मे राष्टीय स्तर का पुलिस सोशल मीड़िया ग्रुप से प्रकरण के आरोपियो के संबंध मे थाना रामटेक नागपुर से सूक्ष्म किन्तु अहम सूत्र प्राप्त हुऐ । उक्त सूत्रो के आधार पर इटारसी पुलिस टीम को ग्राम पूर्वाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर ओड़िसा भेजा गया । इटारसी पुलिस टीम के द्वारा ओड़िसा पुलिस के सहयोग से ग्राम पूर्वाकोट थाना कोरई मे आरोपियो के फुटेज स्थानीय लोगो को दिखाकर आरोपियो के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई तो प्राप्त हुआ कि फुटेज मे दिखने वाला आरोपी सीतारामदास ऊर्फ माईकल पिता छोटा नागादार ऊर्फ नागेश्वरदास ऊर्फ चिन्मयदास उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पूर्वाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर का है । उक्त जानकारी प्राप्त होने पर इटारसी पुलिस टीम ने ओड़िसा पुलिस के साथ समन्वय बनाते हुऐ योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुऐ घटना के मुख्य आरोपी सीतारामदास को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की । प्रकरण के मुख्य आरोपी सीतारामदास ने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उसने दिनाँक घना समय को अपने साथियो औमप्रकाश निवासी बालाघाट,मुरलीदास निवासी पूर्वाकोट ओड़िसा,शेखरदास निवासी पूर्वाकोट ओडिसा के साथ मिलकर दो मोटरसाईकिलो पर सवार होकर महैन्द्र जैन इटारसी के हाथ से जेवरो का झोला लूटा था।जेवरो का झोला मुख्य आरोपी सीतारामदास ने छीना था व ओमी यादव के साथ मोटरसाईकिल से फरार हुआ था।घटना के दौरान मुख्य आरोपी सीताराम और ओमी यादव की सपोर्ट देने के लिये घटना स्थल के पास ही शेखर प्रधान व मुरली दास दूसरे मोटरसाईकिल पर तैयार खड़े थे। इसी कड़ी मे इटारसी पुलिस के द्वारा बालाघाट पुलिस के सहयोग से प्रकरण के अन्य आरोपी औम यादव ऊर्फ ओमी उम्र 24 साल निवासी चिमनी टोला बालाघाट को गिरफ्तार किया । इटारसी पुलिस ने उक्त दोनो आरोपियो से प्रार्थी महैन्द्र जैन से लूटे गए सोने के जेवरात करीबन 250 ग्राम बजन के बरामद किये गये है । इसके अतिरिक्त उक्त दोनो आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त दोनो मीटरसाईकिल बजाज पल्सर 220cc,व यामाहा FZ 250 CC बरामद की गई।उक्त दोनो आरोपियो से सोने कै जो जेवरात बरामद किये गये है । उसमे सोने के हार,सोने के पैन्डल,सोने के टाप्स,सोने की लटकन,आदि शामिल है।जिनकी कीमत करीबन 7 लाख 50 हजार रूपये है । प्रकरण के अन्य दो आरोपियो मुरलीदास व शेखर प्रधान उनके निवासो सै फरार है।जिनकी तलाश पता साजी के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे है । प्रकरण के गिरफ्तारशुदा आरोपियो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उनका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा । आरोपियो द्वारा अन्य शहरो मे वारदातो को अंजाम देने की बात कही गयी है । आरोपिगण के द्वारा दिल्ली,झासी,नागपुर,बरौनी,छपरा,आदि शहरो मे लूट की वारदातो को अंजाम दिया है । संबंधित की पुलिस से उपरोक्त जानकारी प्राप्त की जा रही है। उक्त प्रकरण का खुलासा करने मे SDOP उमेश द्विवेदी के नेतृत्व मे थाना प्रभारी इटारसी विक्रम रजक, उनि बी एम दुबे,पी.एस.आई देवीलाल पाटीदार ,सउनि संजय रघुवंशी,प्र.आर रघुनंदन आर. हेमंत तिवारी,भूपेश मिश्रा,भागवैन्द्र सिह,अविनाशी,शुभम,अनिल यदुवंशी,सुधीर सिंह,रविन्द्र उईके की मुख्य भूमिका रही है ।
💥आरोपीगण के नाम व पते💥
(1) सीताराम दास ऊर्फ माइकल पिता छोटा नागादास ऊर्फ नागेश्वरदास उर्फ चिन्मयदास उम्र 32 साल निवासी ग्राम वीरवा प्रीतापूरम मण्डल ईस्ट गोदावरी आन्ध्रप्रदेश, हाल निवासी ग्राम पूर्वाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर उड़ीसा।
(2)ओम यादव उर्फ ओमी पिता किशोर ऊर्फ नन्दकिशोर ऊर्फ अशोक यादव उम्र 24 साल निवासी भीमकोष डामा प्लान्ट महासमुन्द,हाल निवासी चिमनी टोला पटवारी आफिस के पास बालाघाट।
(3)मुरली पिता नागेश्वर दास उम्र 24 साल निवासी ग्राम पूर्वाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर ओड़िसा।
(4)शेखरदास प्रधान पिता कोन्डाराव प्रधान उम्र 23 साल निवासी ग्राम पूर्वाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर ओड़िसा।