आशीष रावत….मप्र में शिवराज सरकार चुनावी साल में विकास यात्रा के जरिए प्रदेश की जनता को विकास गिनाने यात्रा निकाल रही है , वहीं इस यात्रा पर अब बबाल होना शुरू हो गया है , कांग्रेस अब ये जानने के प्रयास कर रही है कि यात्रा किसकी एक पार्टी की या सरकार की…..

भोपाल इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं । चुनाव को देखते हुए शिवराज सरकार चुनावी साल में विकास यात्रा के जरिए प्रदेश की जनता को विकास गिनाने के लिए यात्रा निकाल रही है , वहीं इस यात्रा पर अब बबाल होना शुरू हो गया है । कांग्रेस अब ये जानने के प्रयास कर रही है कि यात्रा किसकी एक पार्टी की या सरकार की । विकास यात्रा के फ्लेक्सों में मध्यप्रदेश शासन का मोनो और आयोजनकर्ता में शासकीय विभाग नगरपालिका नगर परिषद् पंचायत जैसे विभाग लिखे गए हैं । वहीं इन शासकीय फ्लेक्सों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों से लेकर मंडल अध्यक्ष के नाम लिखे गए है । विकास यात्रा में क्षेत्रीय विधायक से लेकर शासन के समस्त विभाग प्रमुख तक शामिल हो रहे हैं । साथ ही सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी के नेता भी बढ़ चढ़कर शामिल होकर गाँव गाँव तक भाजपा शासन काल के विकास कार्यों का गुणगान कर रहे है । वहीं इस यात्रा पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है । नर्मदापुरम जिले के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर महामंत्री ने तक इस यात्रा पर सवालिया निशान लगा दिए है । कांग्रेस का आरोप है की जनता के पैसे से भाजपा इस यात्रा के जरिये प्रचार करने में लगी है यात्रा पर व्यय होने वाली राशि शासन क्यों उठा रहा है ।

विपक्ष के आरोप…..

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री धर्मेंद्र नागवंशी ने इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं । यह भाजपा की विकास यात्रा है कि सरकार की ? भाजपा की विकास यात्रा के आयोजन के लिए सरपंच सचिवों को मप्र सरकार के बड़े अधिकारियों ने निर्देश जारी किए जिसमें माइक सैट, टेंट, पेयजल, प्रकाश, फूलमाला, कुर्सी, के साथ खाने पीने के लिए अतिरिक्त खर्च यात्रा के नाम से होने वाले खर्च उस ग्राम पंचायत के सचिव/सह सचिव से व्यवस्था करने के लिए आदेश दिए गए हैं । वास्तव में ये यात्रा भाजपा पार्टी की है न कि सरकार की ।
धर्मेंद्र नागवंशी महामंत्री

 

मप्र में पहले भी मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा यात्रा पर निकले थे जिसका खर्च शासन ने उठाया । अब इस विकास यात्रा में विधायकों को ग्रामीण जनता रोककर पूछ रही है कहां है विकास । जनता समझ रही है भाजपा के इस प्रलोभन को । शासकीय राशि का खुला दुरुपयोग इस यात्रा में हो रहा है । जनता की गाढ़ी कमाई को भाजपा अपनी छवि सुधारने ने उपयोग कर रही है । भाजपा शासन काल में विकास तो रेता चोरों का और पार्टी के नेताओं का हुआ है । अगर शिवराज सरकार ने सही में विकास किया होता तो दिखता यात्रा की जरूरत नहीं पड़ती । कांग्रेस शासकीय राशि से भाजपा की इस यात्रा का विरोध करती है और जनता को हम बताएंगे भाजपा की सच्चाई ।
पुष्पराज पटेल जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम कांग्रेस