पिपरिया जनपद में साहब के आगे धरे रह गए नियम कानून

संजय दुबे – होशंगाबाद जिले में कोरोना का खतरा दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है , वही जिले के पिपरिया जनपद पंचायत पहुंचे सहायक जिला पंचायत सीईओ के सामने ही कोविड 19 की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती रही …

पिपरिया जिले में कोरोना का कहर तेजी से फेल रहा है रोज कोरोना के केसों में इज़ाफ़ा हो रहा है। ऐसे में जब शासकीय अधिकारी ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने में लगे हो तो फिर कैसे कोरोना कंट्रोल होगा । जिले के पिपरिया जनपद पंचायत पहुंचे जिला पंचायत के सहायक सीईओ विजय श्रीवास्तव ने आज जनपद के सभागार में जनपद की पंचायतों के सचिवों और सहायक सचिवों की एक समीक्छा बैठक ली । समीक्छा बैठक में शासन की योजना और गाइडलाइन की जानकारी साहब ने ली । इस बैठक में जनपद पंचायत की 52 ग्राम पंचायतों में से करीब 50 ग्राम पंचायतों के सचिवों और सहायक सचिवों ने सहभागिता की । बैठक करीब तीन घंटे तक चलती रही । बैठक में सचिवों सहायक सचिवों के आलावा जनपद सीईओ जिला पंचायत सहायक सीईओ सहित तमाम वो अधिकारी मौजूद थे जिनके कंधों पर शासन की योजनाओ का क्रियान्वयन करवाने की जबाबदारी है । इस बैठक में कोरोना से जुडी किसी भी शासन की गाइड लाइन का पालन नहीं किया। क्या इस तरह कोरोना के खतरे को अधिकारी ओर नहीं बढ़ाएंगे ।  दबी जुबान में सचिवों ने भी ये स्वीकार किया कि इस तरह कोरोना के खतरे को बढ़ावा देना है अधिकारी अगर कहते हैं मीटिंग में आना है तो हमारी नौकरी के चलते हमें तो आना ही पड़ता है । मीटिंग में मौजूद अधिकारी कर्मचारी में से अगर एक भी कोरोना से संक्रमित हुआ तो अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि ये और किस किस तक पहुंच गया होगा । बरहाल अगर अधिकारी ही नियमों की धज्जिया उढ़ायेंगे तो आम जनता से क्या आशा की जा सकती है ।

क्या कहते हैं साहब
आज पिपरिया के जनपद में समीक्छा बैठक ली थी । शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीड बेक लिया है । हमे ऊपर से आदेश हैं कि शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो जिसके लिए समय समय पर मॉनिटरिंग की जाये । कोरोना का खतरा तो है पर हमने मीटिंग में बचाव के उपाय भी कर रखे थे मास्क हेंड सेंटाइजर सहित निश्चित दुरी का पालन अगर किया जाए तो कोरोना नहीं होगा ।
विजय श्रीवास्तव सहायक सीईओ जिला पंचायत होशंगाबाद .

आप भी देखिये किस तरह नियमों को ताक पर रखकर हुई मीटिंग …