[rev_slider alias=”home-adv”]
विनोद आर्य सागर ब्यूरो – लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही भारतीय जनता पार्टी इन दिनों पार्टी को मजबूत करने प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है। आज बुंदेलखंड की माटी सागर में आयोजित विजय संकल्प यात्रा से बुंदेलखंड के मुद्दों को छोड़ पार्टी के आला नेताओं ने सिर्फ जनता को पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक पर केंद्रित रखा ।
बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में पुलवामा हमले ओर एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर केंद्रित रहा वक्ताओं का भाषण बुंन्देलखण्ड के मुद्दे रहे नदारद …
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही विजय संकल्प यात्रा सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र पहुंची । जंहा यात्रा में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह स्थानीय सांसद प्रह्लाद पटेल सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव सहित जिले के नेता शामिल हुए । इस यात्रा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल नही हो सके । यात्रा के दौरान देवरी में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ज्यादा ही आक्रामक नजर आए । जनता की भावनाओं को भांपते हुए उन्होंने एक ओर पुलवामा हमले ओर सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही । वही उनके निशाने पर कमलनाथ सरकार रही साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जनता से पूंछा की क्या उन्हें आंख मारने वाला पीएम चाहिए ।
भार्गव के भाषणों में खास निशाने पर रहे पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह जिनके बारे में उन्होंने कहा कि दिग्विजय ने अपने पुत्र को मंत्री बना लिया दामाद को मंत्री बना लिया भाई को विधायक बनवा दिया अगर किसी को सेना में भेजा होता तो सबूत न मांगते ।
वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी किसानों के ऋण माफी के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को घेरा तथा एयर स्ट्राइक के मामले में सबूत माँगने बालो को धिक्कारा ।
भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प यात्रा के जरिये पुलवामा हमला और एयर स्ट्राइक पर ज्यादा फॉक्स कर स्थानीय मुद्दों की अनदेखी कर रही है। लोकसभा चुनाव में पार्टी को इससे कितना फायदा होगा ये तो समय बताएगा। [rev_slider alias=”home-adv”]