विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर में एक चौंका देने वाले मामले का खुलासा हुआ है । जबलपुर सहित पूरे देश में एक लाख से ज्यादा मोबाइल का एक ही IMEI नंबर …
अयोध्या मामले को लेकर एलर्ट है इसी बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आई है कि एक ही IMEI के लाखो मोबाइल चल रहे हैं । मामले का खुलासा करते हुए जबलपुर पुलिस और जोनल साइबर सेल ने 125 से ज्यादा मोबाइल जब्त किए हैं । साथ ही जयंती कॉम्प्लेक्स में बनी सिद्धि विनायक मोबाइल शॉप से एक युवक को गिरफ्तार किया है । युवक से IMEI नंबर बदलने के उपकरण भी बरामद किए हैं । खास बात ये कि सभी मोबाइल एक ही कंपनी के हैं । पुलिस ने इसके अलावा 50 हज़ार से ज्यादा नंबरों की लिस्ट भोपाल में पुलिस हेडक्वाटर भेजी है । साथ ही नंबरों की जानकारी गृह मंत्रालय से भी साझा की गई है । मध्य प्रदेश की जोनल साइबर पुलिस टीम इस फर्जीवाड़े की तह तक पहुंची है और इसका पर्दाफाश किया है । जानकारी के मुताबिक एक ही आइएमईआइ नंबर पर पूरे देश में एक लाख से ज्यादा मोबाइल सक्रिय हैं ।
जिले में कई मोबाइल कारोबारी चोरी के मोबाइलों की आइएमईआइ नंबर बदल रहे हैं । जबलपुर के जयंती कॉम्प्लेक्स ओमती स्थित सिद्धि विनायक मोबाइल शॉप में यह फर्जीवाड़ जोरों पर है । आइजी के निर्देश पर जोनल सायबर पुलिस टीम ने जांच की तो इस दौरान एक ऐसे मोबाइल की जानकारी मिली जिसे कुछ दिन पहले सिद्धि विनायक मोबाइल शॉप से सुधरवाया गया था ।
मोबाइल फोन कंपनियों से मांगी जानकारी
यूनिक आईडी IMEI बदलना बेहद गंभीर अपराध है । IMEI नंबर बदलने पर 2017 में सरकार ने सज़ा का कानून भी बना दिया । लेकिन अब भी चोरी-छिपे यह गोरखधंधा चल रहा है । जिस कंपनी के मोबाइल फोन्स के IMEI नंबरों में ये गड़बड़ी की गयी है उसकी तरफ से अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है । सायबर पुलिस इसकी तह तक जाने का प्रयास कर रही है । सभी मोबाइल कंपनियों से जानकारी मांगी जा रही है ।