रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद शुक्रवार को एकलव्य विद्यालय केसला भरगदा में केसला ब्लॉक के जनजातिय कार्य विभाग के हायर सेकंडरी स्कूल और हाई स्कूल परीक्षा में 90% और उस से अधिक परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मान सम्भागीय उपायुक्त जनजातिय कार्य विभाग जेपी यादव द्वारा प्रशंसा पत्र देकर किया। उल्लेखनीय है की केसला ब्लॉक में संचालित स्कूलों ने इस बार हाई स्कूल परीक्षा में गतवर्ष की तुलना में 30% की वॄद्धि की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हर साल प्राचार्यगणों का सम्मान होता है, किन्तु शिक्षक जो वास्तविक रूप में मेहनत करने वाले होते हैं वे सम्मान से वंचित हो जाते हैं, आज का सम्मान कार्यक्रम एक नई पहल है इस से शिक्षकों में प्रेरणा और उत्साह जागृत होगा। उन्होंने कहा कि आज गुणवत्ता युक्त शिक्षा की जरूरत है, मार्कशीट के नम्बर आगे काम नही आते फिर भी उनके अपने मायने है। अब विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा जे ई ई , नीट, क्लेट के लिए तैयार किया जाना चाहिए। यह पहल शिक्षकों को अपने बच्चों से प्रारंभ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम संभाग में संभागायुक्त उमाकांत उमराव की प्रेरणा और प्रोत्साहन से प्रारम्भ किये मिशन के फलस्वरूप शिक्षकों और बच्चों की मेहनत से गत परीक्षा में संभाग के सरकारी स्कूलों से 108 बच्चों ने जे ई ई और 20 बच्चों ने नीट की परिक्षा में सफलता प्राप्त की जो प्रदेश में उल्लेखनीय हैं। आगे ओर भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हो सकें इसके सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को अपने शायराना अंदाज़ में कहा कि ” कदम ऐसे चलो की निशां बन जाए,
काम ऐसे करो कि पहचान बन जाये।
ज़िन्दगी तो जी लेते हैं सभी,
पर ऐसे जिओ की मिसाल बन जाये।।”
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 167 शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों में बहुत उत्साह देखा गया उन्होंने उपायुक्त का इस पहल के आभार माना।
कार्यक्रम में पुरुस्कृत होने वाले शिक्षकों के अलावा प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। संस्था के प्राचार्य श्री बी.आर. मगरकर ने आभार माना।