रूद्र प्रताप सिंह ब्यूरो होशंगाबाद – जिले में बीती रात आग के तांडव ने जमकर हाहाकार मचाया था। इस आग जनि में करीब एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण छेत्रों की हजारों एकड़ फसल तबाह हो गई तो वंही पांजरा गांव के 3 ग्रामीणों की मौत के साथ दो दर्जन ग्रामीण इस आग की चपेट में आने से झुलस गए। घायलों का हाल चाल लेने आज पूर्व केन्दीय मंत्री सुरेश पचौरी प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा और पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहुंचे। घायलों का हाल चाल लेकर ग्रामीण छेत्रों का दौरा किया।
किसने क्या कहा …
प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा ने किसानों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद की बात कही। तो वंही मृतकों के परिजनों को 4 4 लाख देने की बात कही।
पूर्व केन्दीय मंत्री सुरेश पचौरी ग्रामीण छेत्रों का दौरा कर घायलों का हाल चाल जाना। श्री पचौरी मृतकों की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए।
पूर्व मुख्य मंत्री शिराज सिंह ग्रामीणों के बीच पहुंचकर हर सम्भव मदद की बात कही। शिवराज ने कहा कि किसान की फसल जल गई। वंही पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5 5 लाख देने व् फसल नुक्सान का बीमा देने की बात कही।
वंही आगजनी की इस घटना ने प्रदेश की राजनीती में भूचाल ला दिया आज दिन भर नेताओं का ताँता पीड़ित ग्रामीण के बीच रहा तो वंही कल सूबे के मुख्य मंत्री कमल नाथ भी किसानों के जख्मों पर मरहम रखने होशंगाबाद आ रहे हैं।