मप्र के महाभारत में शिवराज के सारथी चुनावी रथ से गायब
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – महाभारत में अर्जुन सारथी श्रीक्रष्ण थे जिनकी वजह महाभारत को पांडवों ने जीता था , मप्र के चुनावी महाभारत के शिवराज के सारथी ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं , पर ये क्या जिस चुनावी महाभारत को भारतीय जनता पार्टी जीतना चाहती है उसके सारथी ही चुनावी रथ से गायब हैं , बगैर सारथी के कैसे चुनावी रण के महाभारत में भाजपा जीत पाएगी ?
मप्र में उपचुनावों में प्रचार के लिए भाजपा के चुनावी रथों को आज सीएम शिवराज हरीझंडी देकर रवाना किया , हालांकि इन रथों से सिंधिया गायब हैं …
मध्य प्रदेश में उपचुनाव मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार के लिए वीडियो रथ रवाना किए हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कार्यालय से वीडियो रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ‘ शिवराज है तो विश्वास है ‘ नारे के साथ ये वीडियो रथ उपचुनाव वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे । इनके जरिये भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखेंगे । हैरत की बात तो ये है कि जिनकी वजह से भारतीय जनता पार्टी ने ये सरकार बनाई वो ही इन वीडियो रथ पर लगे पोस्टरों से गायब हैं । पोस्टर से ग्वालियर चंबल की चुनावी रैलियों का केंद्र बने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब है ।
ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 16 सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक चुनाव मैदान में हैं । हर क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं । इसके बाबजूद भारतीय जनता पार्टी के वीडियो रथ से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कहा कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया अब हमारे परिवार का हिस्सा हैं। पूरे चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके साथ मिलकर पूरा चुनाव लड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर कहा कि ये उनके संस्कार हैं और इस तरह के बयान में यह दिखाई दे रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ शहंशाह है। लेकिन उन्होंने बच्चों की फीस नहीं दी , गर्भवती महिलाओं को पैसे नहीं दिए , एक्सीडेंट के चार लाख रुपए देना भी बंद कर दिए . हालांकि जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि क्या इसी मुद्दे पर पूरा चुनाव लड़ा जाएगा, तो उन्होंने कहा कि हमने नहीं कहा कि इसे हम मुद्दा बनाएंगे. लेकिन जिस तरह का बयान आया है उससे गरीब जनता आहत जरूर है। कांग्रेस ने इसे शुरू किया है लेकिन समापन हम करेंगे ।