भिंड में कार्यवाही के नाम पर दिखावा
विवेक पाण्डेय भिंड ब्यूरो – ट्रक और पोकलेन पर अभी तक नहीं हो सकी कोई कार्रवाई ? भाजपा के पूर्व विधायक के धरने से घबराए प्रशासन ने पकड़े थे उक्त वाहन लेकिन नहीं कि कोई कार्रवाई ?
भिंड जिले में रेत का खनन कर रही कंपनी पावर मैक के सामने शायद प्रशासन का पावर खत्म होता नजर आ रहा है प्रशासन नेताओं के दबाव में रेत का अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़ तो लिया जाता है लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं होती । पिछले दिनों भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह एवं उनके समर्थकों द्वारा रेत के अवैध खनन एवं पावर मैक कंपनी की तानाशाही के चलते काटी जा रही फर्जी रॉयल्टियो को लेकर धरना दिया गया था पूर्व विधायक के धरने से घबराए प्रशासन द्वारा मौके पर एक पोकलेन एवं 11 ट्रक एवं डंपरों को पकड़ तो लिया । लेकिन आज तक उक्त वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है नगर में चर्चा बन गई पुलिस की ये कार्यवाही । वही रेत माफिया भी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि प्रशासन केवल लेन-देन के इंतजार में बैठा हुआ है इसके कारण उक्त वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । 3 दिन गुजर जाने के बावजूद भी सड़क किनारे उक्त वाहन खड़े हुए हैं लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं की गई सूत्र तो यह भी बताते हैं कि माइनिंग विभाग के एक अधिकारी से उक्त ट्रक और डंपरों के मालिकों की बातचीत हो चुकी है और उक्त अधिकारी ने बगैर कार्यवाही के वाहन छोड़ने की बात कही है पूरा मामला केवल लेन-देन को लेकर के लटका हुआ है ।
नेताओं के दबाव के आगे प्रशासन द्वारा खानापूर्ति करके वाहन तो खड़े कर लिए जाते हैं लेकिन उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं होती । रेत की एक कंपनी पावर मेक के आगे क्या प्रशासन का पावर खत्म हो चुका है जिसके कारण उक्त वाहनों पर और उक्त कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है अब देखना लाजमी होगा की उक्त वाहनों पर कार्रवाई होती है या गुपचुप तरीके से ही लेनदेन करके वाहनों को निकाल दिया जाएगा ?