राहुल शर्मा रतलाम ब्यूरो इंदौर से उदयपुर जाने वाली ट्रेन का एसएलआर कोच रतलाम में बेपटरी, शंटिंग के दौरान हुआ हादसा……

रतलाम में बड़ा रेलवे हादसा होने से टल गया। इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस अपने आप करीब आधी किमी पीछे लुढ़क गई। गार्ड के साथ लगा एसएलआर कोच बेपटरी हुआ है। इसमें आधे में लगेज तो आधे में यात्री रहते हैं। हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को अलग कर करीब 11.20 पर ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।

शुक्रवार रात इंदौर से उदयपुर जाने वाली यात्री गाड़ी 19329 करीब 9:30 बजे ट्रेन रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची थी। जहां ट्रेन का इंजन बदला जा रहा था इसी दौरान इंजन अलग करने के बाद ट्रेन रोल बैक हो गई। यात्रियों से भरी ट्रेन के ट्रैक पर करीब 300 मीटर तक लुढ़कने लगी। जहां भक्तन की बावड़ी के पास ट्रेन का एसएलआर कोच बेपटरी हो गया । एसएलआर कोच के आधे हिस्से में सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। पटरी से उतरने के बाद कोच खाई की तरफ झुक गया। सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंचा और कोच को काटने के बाद ट्रेन को रात 11.20 बजे उदयपुर के लिए रवाना किया। रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता भी घटना घटनास्थल पहुंचे। डीआरएम ने बताया कि घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं ,जांच के बाद हादसे के कारणों का पता चलेगा।