टी जैन स्टेट ब्यूरो छत्तीसगढ़ – रायपुर: राजधानी रायपुर के स्क्रैप व्यापारी की विगत दिनों हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पंजाब भागने की फिराक में थे । पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने बताया कि मो.सिराज की हत्या लूट के मंशा से की गई थी। आरोपियों के पास से नैनो कार, मृतक का मोबाइल, लूटी गई स्कूटी और लूट के 3 लाख में से 72 हजार रूपए बरामद किया गया है। हत्या के बाद दोनों आरोपी अमृतसर पंजाब भाग रहे थे। ग्वालियर पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि मौदहापारा निवासी स्क्रैप व्यापारी मो. सिराज पिता आसीम 38 वर्ष 14 जनवरी को अपने घर से टाटीबंध इलाके में ट्रक का सौदा करने के लिए निकला था। परिजनों ने मौदहापारा थाने में सिराज के गुम होने की रिपोर्ट लिखाई थी। 24 घंटे बाद आमानाका के ग्राम तेंदुआ के पास उसकी लाश मिली थी। आमानाका पुलिस और मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम बना कर आमानाका के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान पुलिस के हाथ एक सुराग लगी। मृतक सिराज से अंतिम बार मुजाहिद रजा और मजिंदर सिंह उर्फ नीटू को देखा गया था।