महासमुंद ब्राउन शुगर मामले की जांच अब एसपी करेंगे
rajdhani news desk mpcg – छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही में शुमार महासमुंद में डेढ़ करोड़ की ब्राउन शुगर मिलने की कार्यवाही है , राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में पहली बार पुलिस को ब्राउन शुगर मिली है , अब इस मामले की जाँच महासमुंद एसपी प्रफुल कुमार की टीम करेगी , इस मामले में बड़ेखुलासे होने की उम्मीद है …
महासमुंद में डेढ़ करोड़ की ब्रॉउन शुगर मामले में आगे की जांच के लिए टीम गठित की गई है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने टीम गठित की है। गठित की गई टीम का नेतृत्व महासमुन्द एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर करेंगे । टीम में एसपी, डीएसपी, टीआई, एसआई सहित पांच जवानों की नियुक्ति की गई है। मामले में आने वाले दिनो में और बड़े खुलासे होने की बात कही जा रही है।
महासमुन्द पुलिस ने बुधवार को प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ कीमत की ब्रॉउन शुगर जब्त की थी । पुलिस ने 1 करोड़ 46 लाख रुपए रुपए कीमती ब्राउन शुगर के साथ शंकर लाल वैष्णव नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक नशीले सामान के साथ तस्कर सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा है।