एसटीएफ को भी नहीं मिल रहे गोविन्द सिंह

विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – दमोह में पिछले 6 दिनों से डेरा डाले एसटीएफ अब तक गोविन्द सिंह को तलाश नहीं कर पाई कर पाई है , पथरिया से BSP विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में फरार है , उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी दबिश दी , पुलिस ने हटा में पोस्टर भी चिपका दिए….

दमोह के हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में दिखाई देने लगी है । हत्याकांड में आरोपी बसपा से पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी को लेकर इनाम की राशि 50 हजार करने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी गोविंद सिंह की तलाश में अब पोस्टर भी चस्पा करना शुरू कर दिया है । पुलिस ने हटा नगर में जगह-जगह रंगीन पोस्टर चिपकाए गए
हैं । इसमें गोविंद सिंह की बड़ी फोटो लगी है । उसमें फरार आरोपी गोविंद पिता रब्बी सिंह परिहार निवासी 50 निवौसी हिनौता हाल निवास गौपुरा थाना दमोह देहात पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले का उल्लेख किया गया है। साथ ही आरोपी के संबंध में सूचना देकर गिरफ्तारी कराने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की बात कही गई है।STF एडीजी विपिन माहेश्वरी विधायक पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पिछले 6 दिनों से दमोह में डेरा डाले हुए हैं । सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद शासन ने उन्हें सोमवार को ही दमोह भेज दिया था । इसके बाद से लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर गोविंद सिंह को गिरफ्तार करने की रणनीति बना रहे हैं लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है । दमोह CSP अभिषेक तिवारी ने बताया फरार गोविंद की तलाश में टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है उसके पीछे 17 टीमें लगाई गई हैं ।