rajdhani deks news -टिकटोक से जंहा एक ओर नुकसान है तो दूसरी ओर फायदा भी है , ऐसा ही वाक्या रतलाम में हुआ , जी आर पी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ट्रैंनो में चोरी करने वाले एक युवक को टिकटोक की मदद से पकड़ा गया है….. उज्जैन ओर रतलाम जीआरपी थाने में इस गैंग पर दर्ज आधा दर्जन मामले दर्ज हैं । इन मामलो में फरार आरोपी मुकेश को जी आर पी ने पकड़ा है । वंही इसका मुख्य आरोपी फरार हो गया । आरोपी से लगभग 2 लाख रुपए का माल जप्त हुआ है । मुकेश ओर उसका साथी चलती गाड़ी में यात्रियों के गहने नगदी ओर मोबाइल चोरी करते थे । मुकेश के फेसबुक और व्हाटसअप शोक है और मुकेश चोरी के मोबाइल से टिकटॉक बनाकर अपनी फेसबुक पर अपलोड करत था । जीआरपी ADSP राकेश खाका ने बताया कि चोर कई वर्षों से चलती ट्रेनों में चोरी करता था । जीआरपी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आज मुकेश को पकड़ा है । आरोपी से सोने की चेन रकम नगदी और चोरी हुए मोबाइल जप्त किए हैं । सायबर सेल ने टिकटॉक की मदद से प्रेमी चोर को पकड़ है । इस शातिर चोर का नाम मुकेश है जो अपने पूरी गैंग के साथ गाजियाबाद से नेटवर्क चला रहा था । चोरों का यह गैंग मुंबई से दिल्ली के बीच ट्रेनों में मुसाफिरों को अपना शिकार बनाता था । ये बदमाश यात्रियों के मोबाइल और सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे । मुकेश और उसके गिरोह के खिलाफ रतलाम और उज्जैन जीआरपी में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं । बहरहाल रतलाम की जीआरपी इस रोचक टिक- टॉक गैंग के दूसरे साथियों की तलाश में जुटी है ।