नीमच में मंगलवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया….
विस चुनाव से पहले भाजपा सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। सोमवार को नीमच से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार रात को रामपुरा होते हुए मंदसौर में प्रवेश कर रही थी । रावली कुड़ी गांव में 15-20 लोगों ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला कर दिया । बाद में ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें यात्रा रथ व नेताओं के वाहनों के कांच भी फूट गए । ग्रामीणों ने मनासा विधायक अनिरुद्ध माधवमारू के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की ।
एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस ने 19 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। अब तक भेरूलाल सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों की पहचान कर उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर लगाया आरोपी
नरोत्तम मिश्रा अपने अल्प प्रवास के दौरान रीवा पहुंचे।उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गत दिवस नीमच में हुए जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए हमले के पीछे कांग्रेसी सोच के लोग जिम्मेदार हैं। मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने वहां खेमा गुर्जर नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है जो कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित है ।
जो जनता को दिया, जनता उसे ब्याज समेत लौटाने को तत्पर
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव की घटना पर कमलनाथ ने कहा कि समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न करने के बाद भी शिवराज सरकार को लगता है कि जनता उन पर पत्थर नहीं, फूल बरसाएगी। 18 साल के शासन में जनता को जो दिया है, जनता उसी को मय ब्याज के लौटाने को तत्पर है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर ये भी कहा कि मैं जनभावनाओं को भली-भांति समझता हूं, लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता से मेरा अनुरोध है कि विरोध को लोकतांत्रिक तरीके में रखें और अपराधियों को दंडित करने का काम न्यायालय को ही करने दें।