राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो….. इंदौर में जेसीबी की चोरी और उसके अपहरण का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है…..

इंदौर में जेसीबी की चोरी और उसके अपहरण का मामला सामने आया है । आरोपी ने जेसीबी को छुड़ाने के बदले उसके मालिक से एक लाख रुपये मांग की। जिसके बाद जेसीबी मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उसका नाम सुनते ही जेसीबी मालिक के होश उड़ गए । जेसीबी चोर फरियादी का ममेरा भाई निकला

 

 

क्या है पूरा मामला…..
जेसीबी मशीन चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी में चोर जेसीबी ले जाते स्पष्ट देखा जा सकता था। हालांकि, उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। 1 जून को अर्जुन ने थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी जेसीबी मशीन रात को चोरी हो गई। अब उसको छोड़ने के लिए अनजान नंबर से कॉल आ रहे हैं। कोई शख्स फोन पर एक लाख रुपये मांग रहा है। अर्जुन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरी की रिपोर्ट लिखते ही पुलिस अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया. इसके अलावा तकनीकि तौर पर छानबीन होती रही। काफी तलाशी के बाद भी आरोपी का पता नहीं चला, क्योंकि उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। लेकिन, कुछ घंटों बाद आरोपी ने फिर मोबाइल चालू किया। इस बार उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी का नाम देवेश है। उसने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर कुछ कर्जा है। उस कर्ज को चुकाने के लिए उसने जेसीबी चुराई थी। इसलिए उसके बदले पैसे मांग रहा था। वह फिरौती के रूप में मिलने वाले पैसों से कर्जा खत्म कर देना चाहता था।

 

 

ममेरा भाई निकला चोर….
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फरियादी अर्जुन को बुलाया और आरोपी का नाम देवेश बताया। ये सुनते ही अर्जुन के होश उड़ गए । क्योंकि, देवेश उसका ममेरा भाई है । देवेश रोजी-रोटी के लिए ऑटो चलाता है । उसने राऊ में रहने वाली महिला से ब्याज पर पैसे उधार लिए थे । इसलिए उसने चोरी की थी।