शिवप्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो /आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद जिले में इन दिनों एक पेड़ कोतुहल का बिषय बना हुआ । इस पेड़ को अब आम जनता आस्था से जोड़कर देखने लगी है । रोजाना पचास हजार के करीब जनता इस पेड़ को छूने दौड़ रही है । स्थानीय प्रशासन से लेकर राजधानी तक हल्ला मचा है ….

मप्र होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी विकास खंड के एक गांव का जिक्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया में इस पेड़ को चमत्कारिक बताया जा रहा है । जिसकी वजह से देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस पेड़ को छूने पहुंच रहे हैं । बनखेड़ी के कोंडापडरई गांव के नजदीक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एरिया में लगे महुआ के पेड़ को सोशल मीडिया मे चमत्कारिक पेड़ बताया जा रहा है । आम जनता का कहना है कि इस पेड़ को छूने से लोगों की परेशानिया दूर हो रही हैं । ख़ास बात ये है कि इस पेड़ के नीचे हाथ रखने से अपने आप हाथ पेड़ की तरफ खींचे जाते हैं । इस तरह के वायरल हो रहे वीडियो की वजह से देश भर से लाखो की संख्या में श्रद्धालु आस्था के साथ इस पेड़ को छूने पहुंच रहे हैं ।

प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी – सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस जगह लोगों का जमावड़ा काफी ज्यादा हो रहा है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन से लेकर भोपाल तक प्रशासन की नींद उडी हुई है । महज 20 दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं । वहीं ये सिलसिला जारी है । रविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे । भीड़ में भगदड़ की खबर से phq भोपाल तक हंगामा हुआ आनन फानन में रेंज आई जी सहित 3 जिलो के 9 थानों की फोर्स को व्यवस्था बनाने आना पड़ा । अभी फिलहाल जिला पुलिस अधिकछक एम एल छारी ने अस्थायी पुलिस चोंकी पेड़ के नजदीक बनाकर भीड़ नियंत्रित करने की कवायद की है ।

वन विभाग की भूमिका पर सवाल – सतपुडा टाइगर रिजर्व एरिया होने के बाबजूद वन विभाग ने समय रहते इस अंधविश्वास को रोका नही जिसके चलते आज ये नोबत आ गई कि जनता लाखो की संख्या में एस टी आर में प्रवेश कर रही है । वन विभाग अधिकारियों को बताने के बाबजूद विभाग ने समय पर रोक नही लगाई ।

पढ़े लिखे भी आ रहे – इस चमत्कारिक पेड़ को छूने अंधविश्वासी तो आ ही रहे हैं वही पढ़े लिखे भी इस पर भरोसा कर रहे हैं । विज्ञान के इस युग मे शिकच्छित वर्ग ये कहते नही रुकता की एक बार आने में क्या जाता है ।

अब क्या होगा – अब ये अंधविश्वास इतना ज्यादा फेल चुका है कि इस पेड़ को छूने लाखो की संख्या में आम जनता पहुंचने लगी है जिनकी सुरक्छा करना प्रशासन की मजबूरी बन गई है ।

क्या कहती है पुलिस – इस तरह कोई चमत्कारिक पेड़ नही हैं । सोसल मीडिया की वजह से वायरल हुए इस पेड़ के नजदीक काफी संख्या में जनता आ रही है । हमने फोर्स लगा दिया है जिससे कोई जनहानि न हो । सोसल मीडिया में जिन लोगो ने इसे बढ़ावा दिया है वो चिन्हित कर लिए गए हैं । यदि कोई जनहानि होती है उन लोगो पर कार्यवाही की जाएगी । आम जनता से अपील है कि अंधविश्वास पर यकीन न करें । एम एल छारी पुलिस अधिकच्छक होशंगाबाद 

अपील – राजधानी 24×7 न्यूज इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नही देता और अपने पाठकों से अपील करता है अपने बुद्धि विवेक से काम लें । विज्ञान के इस युग मे इस तरह कोई चमत्कार नही होता । यदि आप बीमार हैं तो किसी बेहतर चिकित्सक को दिखाएं ।

संजय दुबे
चीफ एडिटर
राजधानी 24×7 न्यूज़