रूद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम ब्यूरो….आज के समय में लोग एक-दूसरे पर जल्दी भरोसा नहीं करते। दरअसल, दूसरों को धोखा देने समेत तमाम विकास समाज में तेजी से फैलते जा रहे हैं। लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं की परवाह कम नजर आती है। इसके अलावा जाने-अनजाने दूसरों को तमाम प्रकार से क्षति पहुंचाने के मामले भी बढ़ रहे हैं। इन हालातों के बीच थोड़ा सुकून तब मिलता है जबकि कोई  मानवीय मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास प्रकाश में आता है।इटारसी शहर के व्यस्ततम क्षेत्र नीमबाड़ा मे सिलाई मशीन रखकर अपनी रोजी चलाने वाला ईमानदार ट्रेलर नितेश सोपरा पिता अशोक कुमार निवासी मालवीय गंज इटारसी के पास गरीबी लाइन स्थित ऋषि कुचबंदिय नाम का युवा अपनी जैकेट सिलवाने आया जिसने अपनी जैकेट देकर सिलने का कहकर अपने घर चला गया जैकेट में रखें सोने के 1 जोड़ कंगन, सोने की एक चेन, सोने की एक माला, सोने की एक अंगूठी, एवं 1 जोड़ सोने के झाले जो पन्नी में रखे थे टेलर के पास छोड़कर ऋषि चला गया। उसे यह पता नहीं था कि उक्त सभी जेवर उसकी मां ने रिश्तेदारी में जाने के पहले अलमारी से निकालकर उसी जैकेट में रख दिया था ऋषि वापस जैकेट लेने पहुंचा और अपनी सीली हुई जैकेट को लेकर अपने घर आ गया, टेलर यह नहीं देख पाया कि उसकी जैकेट में रखे जेवर सिलाई के लिए उठाते समय उसके पास रखे अन्य कपड़ों में रह गए ऋषि को भी पता नहीं था, आज उसी टेलर ने अपनी ईमानदारी का सबूत पेश करते हुए अपनी मां एवं सूरजगंज निवासी जादूगर मैडम के साथ थाना उपस्थित आकर जेवरात जमा किए जो जेवर क़ीमती करीब 2,50,000 रुपये को वास्तविक मालिक को थाना बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया।