बैतूल केनवास पर दिखे पुलिस की होली के रंग
अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल पुलिस ने अनोखे अंदाज में मनाई होली , केनवास पर दिखे होली के रंग , बैतूल एसपी भी शामिल हुई इस कार्यक्रम में …
बैतूल रंगों का त्योहार होली इस बार कोरोना संक्रमण के चलते फीका पड़ गया । लेकिन इसके बावजूद लोगो ने इस त्योहार को अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट कर लिया । रंगों का यह त्योहार बैतूल पुलिस ने अनोखे अंदाज में मनाया है । पुलिस ने एक दूसरे को रंग लगाने की अपेक्षा एक बड़ा केनवास पुलिस कंट्रोल रूम में लगवा दिया । पुलिस के तमाम अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे लेकिन एक दूसरे को रंग गुलाल लगाने के बजाए सभी ने अलग अलग रंगों से अपने हाथ गीले किये और केनवास पर अपने हाथों की छाप देकर यह समझ लिया कि पुलिस कर्मियों ने होली मना ली । इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मास्क के साथ साथ शोसल डिस्टनसिंग का भी विशेष ध्यान रखा ।
एस पी सीमाला प्रसाद ने बताया कि आम तौर पर धुरेड़ी के दूसरे दिन हमारे कर्मचारी और अधिकारी जम कर रंग होली खेलते है लेकिन मौजूदा हालातो को देखते हुए यह तय किया गया कि पुलिस इस अनोखे अंदाज में होली मनाने के साथ साथ आम लोगो को भी सुरक्षित रहने का मैसेज दे सके । लिहाजा केनवास पर अपने हाथों से रंगों की छाप छोड़कर रंगों का त्योहार मनाया गया ।