खबर का असर …
अलोक सिंह नरसिहपुर ब्यूरो – राजधानी 24×7 न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है , नरसिहपुर की ममता मामले में जाँच दुबारा शुरू हो गई है ममता ने आत्मत्या की थी या हत्या हुई थी , मुख्यमंत्री ने खबर के बाद दिए आदेश , मामले की निष्पक्छ जाँच हो …

राजधानी न्यूज़ में लगी खबर यहां पढ़िए …. मामा जी नरसिहपुर की ममता की आत्मा आज भी भटक रही इन्साफ के लिए

नरसिहपुर कुछ दिन पूर्व राजधानी 24×7 न्यूज़ ने नरसिहपुर जिले की ममता की मौत के पांच माह बाद भी जाँच नहीं होने की खबर प्राथमिकता से उठाई थी खबर प्रकाशित होने के बाद प्रदेश के सीएम ऑफिस से लेकर पीएचक्यू ने इस मामले की निष्पक्छ जाँच के आदेश दिए हैं । ममता के पिता ने कई बार अपनी बेटी द्वारा आत्मत्या नहीं करने व हत्या की बात करेली नरसिहपुर पुलिस के आला अधिकारीयों को बताई थी यहां तक कि पीड़ित पिता ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ग्रह मंत्री से तक मामले की जांच की गुहार लगाईं पर घटना के पांच माह बाद भी पुलिस अधिकारी इस मामले को आत्महत्या बताकर लाचार पिता को थाने से तक भगा दिया जाता जब इस बात की जानकारी हमारे नरसिहपुर ब्यूरो अलोक सिंह को मिली तो उन्होंने इस मामले में निस्पक्छ खबर के जरिये एक पीड़ित पिता की आप बीती राजधानी में मुख्यमंत्री तक पहुंचाई । अब इस मामले में नरसिहपुर पुलिस दोबारा जाँच करेंगी ।

क्या था मामला –
नरसिहपुर करेली के लक्षमी नारायन वार्ड में पांच माह पूर्व दिनांक एक मार्च को ममता की लाश अपने ही घर में फांसी पर झूलते मिलती है। ममता के पिता उस समय अपनी पत्नि के साथ रायसेन में थे जब ये घटना हुई । पिता मुन्नालाल रैकवार ने बताया कि वह रायसेन जिले के उदयपुरा में अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गए थे करेली के लक्ष्मी नारायण वार्ड में उनका मकान है जहां उनकी बेटी ममता ( मृतिका) अकेले रहती थी ममता अकेले रहकर नर्स का कोर्स कर रही थी जो हर दिन जबलपुर अप डॉउन करती थी । वही उसका विवाह उसकी मर्जी से 26 मार्च को होना था लेकिन 01/04/2020 को मुझे सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है । मुन्नालाल अपनी पत्नी के साथ तुरंत करेली पहुँचे जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। पिता मुन्ना लाल ने करेली पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया । उनका कहना है कि पुलिस फोटोग्राफी में यह साफ दिख रहा है कि बेटी घुटने के बल पर फंदे पर झूली है बही उसके मुंह ओर पैर में चोट के निशान थे । मुन्नालाल ने जिले के आला अधिकारीयों को मामले की जाँच करने का कई बार आग्रह किया पर उसे वहां से भगा दिया गया। मृतक ममता के पिता ने प्रदेश के मुख्य मंत्री और ग्रह मंत्री को आवेदन देकर मामले की जांच का निवेदन किया। पर पांच माह बाद भी बेटी के लिए इसांफ मांगते मुन्नालाल परेशान हो गए थे । अब जाकर मामले में जांच आगे बढ़ी है।

पुलिस किन किन बिंदुओं पर जांच आगे बढ़ा रही है –
नरसिहपुर पुलिस को ममता की डेड बॉडी के पास मिला था जो उस वक्त लॉक था जिसे अनलॉक कर लिया गया है। मोबाईल की काल डिटेल एवं अन्य पहलुओं पर जाँच आगे बढ़ेगी । ममता के बिसरा और अन्य सेम्पलों को पुलिस ने जाँच के लिए सागर भोपाल फोरेंसिक लेब भेजे थे जिनके आधार पर जाँच आगे बढ़ाएगी पुलिस ।

पुलिस का अब क्या कहना है –
ममता मामले में मेने एक जाँच टीम बना दी है । करेली नरसिहपुर एसडीओपी मामले की जाँच करेंगे ।
अजय सिंह पुलिस अधिकच्छक नरसिहपुर
हमने ममता के घर की दुबारा तलाशी ली है। ममता की डेड बॉडी के सेम्पल भोपाल सागर फोरेंसिक जाँच कल लिए भेजे थे जिनके आधार पर आगे की जाँच होगी । ममता का मोबाईल भी पुलिस को मिला था जिसे अनलॉक कर लिया गया है। म्पबेल से भी बहुत कुछ उम्मीद है सबूत मिलने की । मामले में राजधानी तक से हमे जाँच के आदेश हुए हैं जल्द ही इस मामले का खुलाशा करेंगे । अर्जुन उइके एसडीओपी करेली नरसिहपुर

विधायक ने भी पुलिस पर उठाये सवाल –
राजधानी 24×7 न्यूज़ की खबर के बाद स्थानीय विधायक जालम सिंह पटैल ने भी कहा कि मामले की निष्पक्छ जाँच नहीं होती है तो वो इस मामले को विधानसभा लेकर जायेंगे ।