पिपरिया में दिखा rajdhani24x7 की खबर का असर
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद जिले के पिपरिया सिविल अस्पताल में बनाये जा रहे कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर हमने एक खबर प्रकाशित की थी खबर प्रकाशित करने के बाद आज जिले के अपर कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ मनोज सरेआम ने पिपरिया में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का ज़ायज़ा लिया
RAJDHANI 24X7 ने प्रमुखता से इस खबर को उठाया था … क्या है खबर यहां क्लिक करके पढ़ें ….. कैसे होगा पिपरिया में कोरोना मरीज़ों का इलाज़
पिपरिया एक बार फिर राजधानी 24X7 न्यूज़ ने जनता के सरोकारों से जुडी खबर को प्राथमिकता दी एक बार फिर हमारी खबर का असर देखने को मिला है। हमने कुछ दिन पूर्व पिपरिया के शासकीय सिविल अस्पताल में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर की कमियों को उजागर किया था। आज जिला पंचायत सीईओ अपर कलेक्टर मनोज सरेआम ने पिपरिया सिविल अस्पताल में बनाये जा रहे कोविड सेंटर का ज़ायज़ा लिया। अपर कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर और फीवर क्लिनिक का ज़ायज़ा लिया और मरीजों को बेहतर इलाज़ मुहैया कराने के निर्देश दिए । सिविल अस्पताल में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर में आज सब कुछ ठीक मिला। पिपरिया के कोविड केयर सेंटर में करीब 16 मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। इस सेंटर पर ऑक्सीजन के आलावा हर वो व्यवस्था की गई है जिसकी जरूरत कोरोना से ग्रसित मरीज को होगी ।
अब पिपरिया के सिविल अस्पताल में कोरोना पेशेंटों का इलाज़ किया जायेगा। हमने एक चिकत्सक की ड्यूटी अलग से इस सेंटर के लिए लगा दी है। फीवर क्लिनिक में भी पर्याप्त स्टाफ आ गया है। यहां की सुरक्छा के लिए स्थानीय स्तर पर गार्डों को रखने के लिए बी एम ओ को निर्देशित कर दिया है। यदि इसके वावजूद अगर कुछ भी मदद जिले से लगेगी तो हम करेंगे। जल्द ही इस सेंटर को शुरू किया जायेगा । मनोज सरेआम अपर कलेक्टर होशंगाबाद