आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – जयहिंद स्कूल पिपरिया शहर की धरोहर है। इसे पुनः जीवित करने का निरंतर प्रयास करेंगे कलेक्टर के आदेश पर पिपरिया sdm मदन रघुवंशी की साहसिक पहल पटवारी और आर आई के साथ पहुँचे 5 एकड़ जमीन का निरीक्षण करने …. 

जयहिंद स्कूल पिपरिया का सब से प्राचीन स्कूलों में से एक हे। स्कूल की स्थापना साल 1952 की है। तभी की यह बिल्डिंग बनी हुई है। पूर्व में इस स्कूल को शासन के अधीन करने के लिए प्रयास हुए थे। स्कूल समिति ने अपनी सहमति भी दी थी। पिपरिया के इतिहास में एक ऐसा अधिकारी जिसने शहर की शिक्षा के लिए पहल सुरु की आजादी के चंद 4 साल बाद बन गया था यह जय हिंदआदर्श विद्यालय हायरसेकंडरी स्कूल ।

आज जनप्रतिनिधियों और समिति के कारण इस स्कूल के हालात बद से बत्तर हो गए। क्या बन पाएगा शहर के बीच एक शासकीय गर्ल्स स्कूल क्या अब जागेंगे क्या जनप्रतिनिधि या समिति के सदस्य जनता करे पुकार स्कूल का हो उद्धार समस्या शहर की समस्या। पचमढ़ी रोड पर शासकीय स्कूल नहीं है यदि स्कूल अच्छे से बन जाये तो बच्चों को लड़कियों को फाटक पार् नहीं करना पड़ेगा यह जय हिन्द स्कूल 50 वर्स पुराना है एक समय मे इसका नाम था sdm महोदय नै यदि इस काम में हाथ डाल दिया मतलब काम हो गया ऐंसा पूरा शहर कहता है।
युवाओं ने गणपति पंडाल में पोस्टर के माध्यम से आवाज उठाई.. SDM ने किया जयहिंद स्कूल का दौरा।