के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो….मंत्री महोदय स्कूली बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन करने के लिए बैठ गए लेकिन जैसे ही उन्होंने सब्जी की बाल्टी में आलू लेने के लिए चमचा घुमाया तो, चमचा बिना आलू लिए ही वापस आ गया मंत्री लगातार आलू की बाल्टी में से आलू निकालने का प्रयास करते रहे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी….
प्रदेश में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब स्कूल में बच्चों के साथ खाना खाने बैठे तो हालत देख वे भी चौंक गए । दरअसल, मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बारिश की वजह से हुए जल भराव का जायजा लेने के लिए डीआरपी लाइन में पहुंचे थे । यहां ऊर्जा मंत्री पीएमश्री स्कूल में पहुंच गए । जिस वक्त मंत्री स्कूल में पहुंचे, उस वक्त बच्चों को मिड डे मील दिया जा रहा था । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा के साथ भोजन करने बैठ गए । जब उन्हें भोजन परोसा गया तो मंत्री जी आलू की सब्जी में आलू ढूंढते नजर आए । इस दौरान उन्होंने कई बार चम्मच चलाकर एक दो आलू के तुकड़े ढूंढने की कोशिश भी की, पर उनके हाथ कुछ न लगा ।
बच्चों को परोसे जा रहे मिड डे मील की ऐसी हालत देखकर मंत्रीजी नाराज हो गए । उन्होंने खाने खाते वक्त ही जिला पंचायत सीईओ को फोन लगा दिया । सीईओ से स्कूल के बच्चों को गुणवत्ताहीन मध्यान्ह भोजन परोसे जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने जिम्मेदारों से इस स्थिति में सुधार कराने की बात कही । सीईओ ने भी टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं । इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है ।