पी पी ई किट पहनकर मंत्री जी पहुंचे अस्पताल
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने आज रायसेन के जिला चिकत्सालय का दौरा किया , मंत्री जी के दौरा के समय पीपीई किट पहने रहना चर्चाओं का बिषय बन गया …
रायसेन के जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने पीपीई किट पहनकर अस्पताल परिसर व कोविड केयर सेंटर का दौरा किया । इस दौरे के समय अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव एवं सिविल सर्जन श्री बीबी गुप्ता पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला,एसडीएम श्री एलके खरे तथा तहसीलदार श्री अजय प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली जिसके बाद कोविड केयर सेंटर का भी हाल चाल जानने पहुंचे मंत्री जी । मंत्री जी के दौरे से कई सवाल खड़े होते हैं जो आज जिले में चर्चाओं में रहे। मंत्री जी के दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को अपनी तो परवाह थी पर अपने साथ चल रहे स्टाफ को पीपीई किट तक नहीं पहनाई। स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के दौरान असलपताल स्टाफ भी बगैर सुरक्छा के मंत्री जी के साथ घूमता रहा । अस्पताल स्टाफ सोशल डिस्टेंस तो भूल ही गया था मंत्री जी के सामने । क्या इस तरह प्रदेश में कोविड 19 से निपटेगा विभाग । स्वास्थ्य मंत्री क्या होशंगाबाद , बड़वानी , रीवा , छतरपुर में विभाग के द्वारा की गई लापरवाहियों पर कोई एक्शन लेंगे ?
मंत्री जी ने क्या कहा …
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण तथा बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा उनके द्वारा प्रदेश में कोरोना की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। किल कोरोना अभियान के दूसरे चरण के रूप में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रदेश में ’संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो’, अभियान चलाया जा रहा है। यह मुख्य रूप से जागरूकता अभियान है जिसके अंतर्गत अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा इसके माध्यम से कोरोना के संक्रमण को समाप्त किया जाएगा।