के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो….. मुरैना जिले के पुलिस थाने के टीआई जिले के एसपी को ग्वालियर में मॉल में मिले टीआई बिना अनुमति के ही अपने मुख्यालय को छोडकर दूसरे जिले में पहुंचे थे इसे अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी ने टीआई को निलंबित कर दिया…..
मुरैना जिले के रिठौरा थाना प्रभारी को ग्वालियर मॉल में शापिंंग के दौरान जिले के एसपी से मुलाकात भारी पड़ गई । पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया । थाना प्रभारी को निलंबन अवधि में मुख्यालय रक्षित केंद्र मुरैना से अटैच रहेंगे । पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जितेंद्र दोहरे प्रतिदिन पुलिस लाइन में गणना के दौरान उपस्थित रहेंगे । रक्षित निरीक्षक को जितेंद्र दोहरे की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिये गये हैं । थाना प्रभारी निलंबन अवधि में भी मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएंगे ।
बिना अनुमति थाना प्रभारी को मुख्यालय छोड़ना पड़ा महंगा….
रिठौरा थाना टीआई जितेंद्र दौहरे मंगलवार रात करीब आठ बजे ग्वालियर के मॉल में परिवार के साथ शॉपिंग कर रहे थे । इसी दौरान उनकी मुलाकात जिले के एसपी से हो गई । अब एसपी के अचानक सामने आते ही टीआई ने उन्हें सैल्यूट भी किया । हालांकि उस समय तो एसपी ने उनसे कुछ नहीं कहा । लेकिन बाद मुरैना वापस आते ही एसपी ने उनके सस्पेंशन का आदेश निकाल दिया ।