अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो…. बैतूल में एक अनोखा मामला सामने आया जहां, एक चोर ने चोरी करने से पहले भगवान शनिदेव के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और फिर मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली घटना बैतूल के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित शनि मंदिर की है…..
बैतूल जिले में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां एक चोर ने शनि मंदिर में दान पेटी से पैसे चुरा लिए हैं। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में ये पूरी घटना कैद हो गई है और इसी आधार पर पुलिस ने चोर की तलाशी शुरू कर दी है । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे चोर शनि मंदिर में चोरी करने से पहले हाथ जोड़कर भगवान से माफी मांग रहा है। फिर इसके तुरंत बाद पैसे चुराकर वहां से फरार हो जाता है ।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां ये शनि मंदिर स्थित है, उससे महज 50 कदम की दूरी पर पुलिस कंट्रोल रूम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले चार महीनों में इस शनि मंदिर में पांचवी बार चोरी की घटना हुई है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे ये चोर बड़ी ही चालाकी के साथ मंदिर की दान पेटी से नगदी उड़ा ले गया है।
शनि मंदिर में चोरी से पहले चोर ने भगवान से मांगी माफी….
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे चोरी करने से पहले चोर ने शनि देव के आगे खड़े होकर हाथ जोड़े और इस पाप के लिए माफी मांगी। और फिर तुरंत ही चोरी करने में लग गया। वो दान पेटी का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन जैसे ही सड़क से कोई वाहन गुजरता या कोई इंसान जाता तो वो अलर्ट हो जाता और राहगीर होने की एक्टिंग करने लगता । ऐसे में थोड़ी देर कोशिश करने के बाद आखिरकार चोर ने मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़ दिया और उसके अंदर रखे पैसे लेकर फरार हो गया ।